Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: विदेश दौरे से लौट रहे तेजस्वी यादव, दिल्ली में होगी बड़ी राजद बैठक

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
दिल्ली पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव की वापसी की तैयारी
Highlights
  • • विदेश यात्रा से लौट रहे हैं तेजस्वी यादव • चार जनवरी को दिल्ली पहुंचने की संभावना • राजद नेताओं के साथ बड़ी बैठक की तैयारी • लालू यादव से मुलाकात के संकेत • पांच या छह जनवरी को पटना लौट सकते हैं

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज होती नजर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से स्वदेश लौट रहे हैं और जल्द ही सक्रिय राजनीति में वापसी करने वाले हैं। लंबे अंतराल के बाद तेजस्वी की वापसी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि उनकी यह वापसी केवल औपचारिक नहीं, बल्कि रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव चार जनवरी को दिल्ली पहुंच सकते हैं। राजधानी पहुंचते ही वे राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इसके बाद एक-दो दिन के भीतर उनके पटना लौटने की संभावना जताई जा रही है। तेजस्वी की सक्रियता से बिहार की राजनीति में नई सरगर्मी देखी जा रही है।

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: दिल्ली पहुंचते ही राजद नेताओं संग मंथन

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक कर सकते हैं। यह बैठक आने वाले राजनीतिक घटनाक्रमों और संगठनात्मक रणनीतियों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खासकर विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद की आगे की दिशा तय करने में इस बैठक की भूमिका अहम हो सकती है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव इस दौरान संगठन की स्थिति, जनाधार और भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श कर सकते हैं। लंबे समय से उनकी अनुपस्थिति के कारण पार्टी के भीतर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, उस पर भी चर्चा संभव है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-news-rupali-bhushan-south-cinema-entry/

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: लालू यादव से मुलाकात की भी संभावना

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: विदेश दौरे से लौट रहे तेजस्वी यादव, दिल्ली में होगी बड़ी राजद बैठक 1

दिल्ली प्रवास के दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं। लालू यादव पिछले महीने आंख के ऑपरेशन के बाद से दिल्ली में ही हैं और फिलहाल वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

पिता-पुत्र की यह मुलाकात केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि लालू यादव से सलाह-मशविरा कर तेजस्वी आगे की राजनीतिक रणनीति को अंतिम रूप दे सकते हैं।

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: 5 या 6 जनवरी को पटना लौटने की चर्चा

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में एक-दो दिन रुकने के बाद तेजस्वी यादव पांच या छह जनवरी को पटना लौट सकते हैं। हालांकि, उनकी यात्रा को लेकर अब तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक कार्यक्रम साझा नहीं किया गया है।

पटना लौटने के बाद तेजस्वी के सक्रिय राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही जनता और कार्यकर्ताओं के बीच नजर आ सकते हैं।

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: लंबे समय से सार्वजनिक गतिविधियों से थे दूर

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बीते लगभग एक महीने से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे। विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद वे मीडिया और राजनीतिक मंचों पर कम ही नजर आए। वे एक और दो दिसंबर को विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे, लेकिन तीन दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे।

इसके बाद से उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं। इसी दौरान यह चर्चा भी तेज हो गई थी कि वे परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं।

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: विदेश यात्रा को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी

तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा को लेकर भी राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा रही। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उनके यूरोप दौरे की बात सार्वजनिक रूप से कही थी। हालांकि पार्टी के अन्य नेता इस विषय पर खुलकर बोलने से बचते रहे।

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर लगातार उन पर हमला बोला। बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर उन्हें “लापता” बताते हुए पोस्टर और पोस्ट साझा किए जाते रहे।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: बीजेपी पर तेजस्वी का पलटवार

तेजस्वी यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बीजेपी नेता पर तीखा हमला बोला है। बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर तेजस्वी यादव का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिला।

इससे यह संकेत मिल रहा है कि तेजस्वी यादव अब फिर से राजनीतिक मोर्चे पर पूरी तरह सक्रिय होने वाले हैं। उनकी सोशल मीडिया गतिविधि को भी उनकी वापसी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

Bihar Politics Tejashwi Yadav Return: बिहार की राजनीति में फिर बढ़ेगी हलचल

बीजेपी की ओर से लगातार तेजस्वी यादव को लेकर तंज कसे जा रहे थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बीजेपी ने उन्हें लापता बताते हुए कटाक्ष किया था। अब तेजस्वी यादव की वापसी की खबरों के बाद राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

तेजस्वी की सक्रियता से एक बार फिर बिहार की राजनीति में सियासी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। आने वाले दिनों में उनके कदम और बयान राज्य की राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article