खरमास की विदाई के साथ ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आज उनके सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठक को केवल एक संगठनात्मक मीटिंग नहीं, बल्कि 2026 की राजनीति की दिशा तय करने वाला अहम पड़ाव माना जा रहा है। चुनावी हार और विदेश यात्रा के बाद यह तेजस्वी यादव की पहली बड़ी राजनीतिक सक्रियता है, जिससे इसके मायने और भी बढ़ जाते हैं।
- Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: बजट सत्र की रणनीति पर होगा बड़ा फैसला
- Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: चुनावी हार की समीक्षा और संगठन में बदलाव की तैयारी
- Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: बिहार यात्रा से जनता के बीच लौटने की रणनीति
- Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: BJP के तंज से बढ़ी सियासी गर्मी
यह बैठक दोपहर दो बजे शुरू होनी है, जिसमें बिहार विधानमंडल के आगामी बजट सत्र, संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन किया जाएगा। पार्टी के भीतर इसे ‘री-लॉन्च मोमेंट’ के रूप में देखा जा रहा है।
Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: बजट सत्र की रणनीति पर होगा बड़ा फैसला
बैठक का सबसे अहम एजेंडा 2 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर है। सदन के भीतर सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है, किन सवालों को धारदार तरीके से उठाना है और विपक्ष की भूमिका को किस तरह आक्रामक बनाया जाए — इस पर तेजस्वी यादव विधायकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देने वाले हैं।
बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार विपक्ष सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस रणनीति के साथ सदन में सरकार को चुनौती देने की योजना बना रहा है।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/nitish-kumar-samriddhi-yatra-bettiah-bihar/
Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: चुनावी हार की समीक्षा और संगठन में बदलाव की तैयारी

बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव में मिली हार की भी गहन समीक्षा की जाएगी। पार्टी के भीतर यह स्वीकार किया जा रहा है कि रणनीतिक चूक, संगठनात्मक कमजोरी और जमीनी स्तर पर तालमेल की कमी चुनावी नतीजों पर भारी पड़ी।
तेजस्वी यादव विधायकों और नेताओं से सीधा फीडबैक लेकर संगठन में जरूरी बदलावों की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कुछ बड़े फैसले संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी हो सकते हैं, ताकि आने वाले समय में पार्टी को नए सिरे से मजबूत किया जा सके।
Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: बिहार यात्रा से जनता के बीच लौटने की रणनीति
तेजस्वी यादव जल्द ही राज्यव्यापी बिहार यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। इस बैठक में वे अपने विधायकों से उनके-अपने क्षेत्रों की जमीनी स्थिति, जनता की नाराजगी और स्थानीय मुद्दों की जानकारी लेंगे।
इसी फीडबैक के आधार पर बिहार यात्रा का एजेंडा और राजनीतिक नैरेटिव तय किया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य है कि दोबारा जनता के बीच जाकर भरोसा कायम किया जाए और सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका को स्थापित किया जाए।
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: BJP के तंज से बढ़ी सियासी गर्मी
इस बैठक को लेकर भाजपा ने भी सियासी तीर चलाने शुरू कर दिए हैं। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ बैठक बुलाने से राजनीति नहीं चलती, उसके लिए सोच, समझ और नेतृत्व क्षमता भी चाहिए।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले अपने घर और पार्टी की स्थिति संभालनी चाहिए। इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि राजद के पास कोई ठोस विजन नहीं है और पार्टी अब भी हार से उबर नहीं पाई है।
Bihar Politics Tejashwi Yadav Meeting: क्या यह RJD का टर्निंग पॉइंट बनेगी?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बैठक तेजस्वी यादव के लिए बेहद निर्णायक है। यदि वे पार्टी को संगठित कर, स्पष्ट रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं, तो आने वाले समय में विपक्ष की भूमिका और ज्यादा धारदार हो सकती है।
यह बैठक सिर्फ बजट सत्र की तैयारी नहीं, बल्कि बिहार की आने वाली राजनीति की दिशा तय करने वाला संकेत भी मानी जा रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि इस मंथन से आरजेडी किस रूप में बाहर निकलती है।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

