पटना: केन्द्रीय बजट से पहले बिहार को विशेष राज्य या विशेष पैकेज की मांग तेज हो गई है। पहले जदयू ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसे लेकर एक प्रस्ताव पास किया। उसके बाद अब मंत्रियों के द्वारा इसकी मांग जोर-शोर से उठाई जाने लगी है। बुधवार को मंत्री अशोक चौधरी ने इसके लिए आवाज उठाई थी, तो अब गुरुवार को मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए दोनों सदनों से प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी। उन्होंने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार ने पहले भी बिहार की बहुत सहायता की है। नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष, सहायता देगी। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इसके लिए लड़कियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। नीतीश कुमार का विजन भी है। उन्होंने कहा कि लड़कियां जैसे जैसे शिक्षित होंगी वैसे वैसे जनसंख्या पर नियंत्रण होता जाएगा। रुपौली उपचुनाव में एनडीए के जीत का दावा करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि रुपौली की जनता ने इस बार विकास, अमन शांति के नाम पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि रुपौली में अनाड़ी के प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत होगी। श्रवण कुमार ने ईवीएम पर कहा कि विपक्ष जब हारता है तो ईवीएम में गड़बड़ी का हल्ला करने लगता है और जब जीतता है तो ईवीएम ठीक हो जाता है।