Bihar Vidhansabha Session: ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह ने नहीं ली शपथ, विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित—अब कब लेंगे ओथ?

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
पहले दिन की कार्यवाही स्थगित, अनंत सिंह की शपथ को लेकर बढ़ी चर्चा
Highlights
  • • 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू • कई विधायक शपथ लेकर सदन में शामिल • अनंत सिंह की गैर-मौजूदगी से सस्पेंस • कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित • पैरोल मिल सकता है, कल ले सकते हैं शपथ • 2020 में भी जेल में रहते हुए जीता था चुनाव • इस बार उनपर चार्जशीट भी नहीं • सदन में आज विपक्ष–सत्ता दोनों का जुटान

Bihar Vidhansabha Session: पहले दिन की कार्यवाही स्थगित, अनंत सिंह की शपथ को लेकर बना सस्पेंस

18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को औपचारिक रूप से शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन एक बड़ा सवाल छाया रहा—मोकामा से नव निर्वाचित विधायक अनंत सिंह आखिर शपथ कब लेंगे?
शपथ ग्रहण के पहले चरण में लगभग सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ले ली, लेकिन ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह आज सदन में मौजूद नहीं थे। परिणामस्वरूप, बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने स्पष्ट कहा कि जो भी विधायक आज उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उन्हें कल शपथ दिलाई जाएगी। इनमें सबसे चर्चित नाम अनंत सिंह का है, जिनकी गैर-मौजूदगी ने पूरे सदन में हलचल बढ़ा दी।

Bihar Vidhansabha Session: अनंत सिंह क्यों नहीं पहुंचे सदन? क्या मिलेगा पैरोल?

अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद हैं। दुलारचंद यादव हत्याकांड में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, और निचली अदालत उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। मामले की सुनवाई अब हाई कोर्ट में लंबित है।

आज शपथ के दौरान उनकी गैरहाज़िरी के बाद यह चर्चा तेज है कि—

क्या उन्हें शपथ लेने के लिए पैरोल पर बाहर लाया जाएगा?

सूत्रों के अनुसार, संभावना है कि अनंत सिंह को 4 दिनों के लिए पैरोल मिल सकता है, ताकि वे विधानसभा में उपस्थित होकर शपथ ले सकें। अगर अदालत अनुमति देती है, तो अनंत सिंह कल सदन पहुंच सकते हैं।

विधायक शपथ को लेकर Constitution के प्रावधान साफ हैं—
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत किसी भी विधायक को तीसरी अनुसूची में निर्धारित प्रारूप के अनुसार शपथ लेना अनिवार्य है, और यह शपथ राज्यपाल या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी के समक्ष ही मान्य होती है।

आमतौर पर जेल में बंद निर्वाचित जनप्रतिनिधि अदालत से अंतरिम जमानत या पैरोल लेकर सदन में आते हैं, शपथ लेते हैं और वापस जेल जाते हैं।
हालांकि अत्यंत दुर्लभ परिस्थितियों में अधिकृत अधिकारी जेल जाकर भी शपथ दिला सकता है—लेकिन ऐसी मिसालें बेहद कम हैं।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-vidhansabha-session-protem-speaker/

Bihar Vidhansabha Session: यह पहला मौका नहीं—पहले भी जेल से जीता था चुनाव

अनंत सिंह का चुनाव जीतना और जेल में होना कोई नई घटना नहीं है। वे 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जेल में रहते हुए जीते थे, और तब उन्हें शपथ ग्रहण के लिए पैरोल मिला था।
हालांकि बाद में अदालत से सजा मिलने के कारण उनकी विधायकी रद्द हो गई थी।

इस बार स्थिति अलग है—
• इस बार उनपर चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई है।
• अदालत से सजा भी नहीं मिली है।
• ऐसे में पैरोल मिलने की संभावना ज़्यादा है।

उनके समर्थक भी लगातार यह दावा करते आए हैं कि अनंत सिंह जल्द ही सदन में शपथ लेने पहुंचेंगे।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Vidhansabha Session: सदन में आज का माहौल—सभी विधायकों ने ली शपथ, कार्यवाही कल तक स्थगित

पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु हुई।
नव निर्वाचित विधायकों ने क्रमवार शपथ ली—
• सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
• फिर लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा
• इसके बाद विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, और अन्य मंत्रियों-विधायकों ने शपथ ली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहे और शपथ प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी।

लेकिन जब यह साफ हो गया कि कुछ विधायक आज शपथ नहीं ले पाएंगे—विशेषकर अनंत सिंह—तो प्रोटेम स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।

Bihar Vidhansabha Session: अब कब शपथ लेंगे अनंत सिंह?

संभावना 1: कल पैरोल पर आकर शपथ लेंगे

सबसे अधिक संभावना इसी की है कि अनंत सिंह को एक-दोन दिन की पैरोल मिले और वे सदन पहुंचें।

संभावना 2: कोर्ट में सुनवाई पर निर्भर

अगर पैरोल पर निर्णय आज रात या कल सुबह अदालत में होता है, तभी वे शपथ ले पाएंगे।

संभावना 3: अत्यंत दुर्लभ स्थिति — जेल में शपथ

अगर कोर्ट पैरोल न दे, तो प्रोटेम स्पीकर जेल जाकर शपथ दिला सकते हैं—मगर यह संभावना बहुत कम है।

अब पूरे बिहार की निगाह एक ही बात पर है—
क्या ‘छोटे सरकार’ कल विधानसभा में नजर आएंगे?

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article