Bihar Vidhansabha Session: 18वीं विधानसभा के तीसरे दिन राबड़ी देवी अपने मुंह बोले भाई सुनील कुमार के साथ पहुंचीं | सेंट्रल हॉल में संयुक्त बैठक शुरू

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
राबड़ी देवी अपने मुंह बोले भाई के साथ बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन पहुंचीं
Highlights
  • • राबड़ी देवी अपने मुंह बोले भाई सुनील कुमार के साथ विधान परिषद पहुंचीं • आज 18वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन • तेजस्वी यादव दिल्ली में, सदन से अनुपस्थित • संयुक्त बैठक सुबह 11:30 बजे से सेंट्रल हॉल में • राज्यपाल पेश करेंगे सरकार का एजेंडा और नीतियां • 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी आ सकता है • नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष पद के दावेदार • 241 विधायकों ने शपथ ली, दो का शपथ pending

Bihar Vidhansabha Session: राबड़ी देवी और सुनील कुमार की मौजूदगी से बढ़ी राजनीतिक हलचल

बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी आज अपने मुंह बोले भाई सुनील कुमार के साथ विधान परिषद पहुंचीं। यह दृश्य सत्र के तीसरे दिन राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। सेंट्रल हॉल में आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक है और इसी को लेकर सभी सदस्य वहां इकट्ठा हो रहे हैं। थोड़ी देर में राज्यपाल का आगमन होना है, जिसके बाद संयुक्त बैठक की औपचारिक शुरुआत होगी।

राबड़ी देवी की मौजूदगी चर्चा में रही, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सदन में उपस्थित नहीं हैं। सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद ही तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। ऐसे में राबड़ी देवी की सक्रियता और उनके साथ सुनील कुमार की उपस्थिति ने सियासी हलचल तेज कर दी है।

Bihar Vidhansabha Session: 18वीं बिहार विधानसभा का तीसरा दिन—सदन की कार्यवाही शुरू

आज 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। साथ ही विधान परिषद की कार्यवाही भी आज से प्रारंभ हो चुकी है। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर और सभापति ने सभी सदस्यों को सेंट्रल हॉल जाने का निर्देश दिया।

राज्यपाल के स्वागत के लिए पहुंचे सीएम नीतीश और अन्य नेता

राज्यपाल के आगमन से पहले—
• स्पीकर प्रेम कुमार
• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
• संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी

सभी राज्यपाल के स्वागत के लिए पहुंच चुके हैं।

सुबह 11:30 बजे से विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक सेंट्रल हॉल में आयोजित की जाएगी। राज्यपाल यहां से नई सरकार के एजेंडे, नीतियों और विकास योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे, जिसे पूरे सत्र का मुख्य मार्गदर्शक माना जाता है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/supreme-court-bihar/

Bihar Vidhansabha Session: वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी हो सकता है पेश

Bihar Vidhansabha Session: 18वीं विधानसभा के तीसरे दिन राबड़ी देवी अपने मुंह बोले भाई सुनील कुमार के साथ पहुंचीं | सेंट्रल हॉल में संयुक्त बैठक शुरू 1

सूत्रों के अनुसार, संयुक्त अभिभाषण से पहले सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी सदन में पेश कर सकती है। यह कदम सरकार की आगामी योजनाओं और वित्तीय प्राथमिकताओं को स्पष्ट करेगा।

इसके अलावा, सत्र के दूसरे दिन जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। 4 दिसंबर को उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव तय

पिछली बार, जब 2024 में नीतीश सरकार बनी थी, तब—
• स्पीकर बीजेपी के पास
• उपाध्यक्ष पद जेडीयू के पास

था।

तब भी नरेंद्र नारायण यादव ही उपाध्यक्ष बने थे। इस बार भी उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
वहीं स्पीकर का पद इस बार बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार के पास है, जो 9 बार के विधायक हैं।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Vidhansabha Session: नए विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी

बिहार विधानसभा में इस बार कुल 243 सदस्य हैं, जिनमें से 241 विधायकों ने शपथ ग्रहण कर लिया है।
शपथ लेने से अब भी दो विधायक बाकी हैं—
• मोकामा से विधायक अनंत सिंह
• कुचायकोट से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय

सत्र के तीसरे दिन सदन में राजनीतिक हलचल बढ़ी है। वहीं, सरकार के विधायी एजेंडा पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव पूरा—डॉ. प्रेम कुमार निर्विरोध चुने गए

बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।
उनकी ताजपोशी के साथ नई विधानसभा की कार्यवाही अब नियमित रूप से आगे बढ़ रही है।

Bihar Vidhansabha Session: आज का दिन क्यों रहा खास?


• राबड़ी देवी का अपने मुंह बोले भाई के साथ आना
• तेजस्वी की अनुपस्थिति
• स्पीकर, सीएम और संसदीय कार्यमंत्री का सेंट्रल हॉल में स्वागत तैयारी
• राज्यपाल का अभिभाषण
• अनुपूरक बजट आने की संभावना
• उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन
• संयुक्त बैठक में नई सरकार का एजेंडा प्रस्तुत होना

ये सभी घटनाएं 18वीं विधानसभा के तीसरे दिन को राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बनाती हैं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article