बिहार में मौसम लगतार करवट बदल रही है। इसी बीच 6 जिलों के लिए एक बार फिर से मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने छह जिलों में शाम पांच बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी किया है।
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिला के लिए चार बजकर 23 मिनट तक के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। ताकी किसी भी तरह के अप्रिय हादसा ना हो। बता दें कि बिहार में अबतक कई लोगों के मौत ठनका गिरने से हो गई है।
दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है। जिसमें मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। ये जिले हैं भोजपुर, अरवल एवं जहानाबाद. इन तीन जिलों में शाम 5 बजकर 30 मिनट तक के लिए अलर्ट किया गया है। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें..बिहार के इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावनाएं, वज्रपात का अलर्ट जारी..