प्रचंड गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट, इन जिलों में मानसून का आगमन

By Aslam Abbas 356 Views
2 Min Read

बिहार में जारी गर्मी की सितम के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की उम्मीद जताई है।

इस दौरान पटना सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपता गिरने की भी संभावनाएं जताई गई है। दूसरी तरफ उत्तरी बिहार के पांच जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश और आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, नवादा, गया, नालंदा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, जमुई, रोहतास और कैमूर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी है, जहां 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और वज्रपात का खतरा बना हुआ है।

बीते 24 घंटों में सिवान, रोहतास, पूर्णिया, गोपालगंज, नवादा, कटिहार, भागलपुर, पूर्वी चंपारण और भभुआ में बारिश दर्ज की गई। सिवान के रघुनाथपुर में 25.6 मिमी, रोहतास के बिक्रमगंज में 30 मिमी और गोपालगंज के हथवा में 20.8 मिमी बारिश हुई। पटना में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि छपरा में 41.1 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। हालांकि, 20 जिलों में तापमान में मामूली गिरावट आई है, जो मानसून की नजदीकी का संकेत है। मौसम विभाग ने 22 जून तक बारिश, मेघगर्जन और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें…बक्सर में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, 5 घायल, इलाके में मातम का माहौल

Share This Article