बिहार के 9 जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी..

2 Min Read

मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा  के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। नौ जिलों के लिए पूर्व चेतावनी जारी की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर एवं बेगूसराय जिला के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सहरसा और सुपौल जिले के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा  के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। सहरसा और सुपौल जिला के लिए शाम 4 बजे के लिए अलर्ट है। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों के भीतर वैशाली, पटना, सिवान और सारण में रेड अलर्ट जारी किया है। जिले के कुछ भागों में भारी मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को खुले में रहने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।

मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में भी तेज आंधी, वज्रपात और बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो यह मौसम परिवर्तन अचानक आ सकता है, इसलिए लोगों को मौसम की अपडेट पर नजर रखने और बिजली की चमकने या तेज हवा के दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन द्वारा भी संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..बिहार में अब कब से चलेगी लू? मौसम विभाग ने आंधी-पानी के दौर पर..

Share This Article