गया, संवाददाता
गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत भंडारी स्थान के पास एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार युवक बीच सड़क पर गिरे पड़े बालू के ढेर से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्रामीण मंगल सिंह और आदित्य कुमार ने बताया कि बालू माफिया, पुलिस की गाड़ी आते देख हड़बड़ाकर बीच सड़क पर ही बालू फेंक कर मौके से फरार हो गया। इसी बीच एक बाइक सवार तेजी से पहुंचा। सड़क पर अचानक गिरे बालू के कारण बाइक सवार युवक अपना संतुलन खो बैठा और गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक घायल युवक को ग्रामीणों ने अपनी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी पहुंचाने की कोशिश की। रास्ते में 112 की टीम मिली, जिसने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. चंद्रमणि आजाद ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।
पुलिस चौकी जेठियन के एएसआई रविंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि घायल युवक की पहचान अर्जुन प्रसाद के पुत्र के रूप में हुई है, जो अतरी थाना क्षेत्र के केवटी गांव का निवासी है। वह अपने रिश्तेदार से मिलने जेठियन जा रहा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने हादसे के लिए अवैध बालू के धंधेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू का धंधा इन दिनों तेजी पर है। पहले यह धंधा पुलिस की चुस्ती की वजह से ठप हो चुका था, लेकिन अब फिर से परवान पर है।
सड़क पर गिरे बालू पर फिसली बाइक, युवक घायल
