- Advertisement -

बिहार में सियासी पारा बदला हुआ है. तेजस्वी यादव के मामले ने अब बिहार के पॉलिटिकल कॉरिडोर में हलचल तेज कर दी है. एक तरफ जहां तेजस्वी ने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सवाल पूछ डाला तो वहीं अब बीजेपी की तरफ से इस घटना को लेकर उनपर निशाना साधा गया है.

बीजेपी प्रभारी संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मान लीजिये की किसी के माता- पिता ने उन्हें 10वीं पास नहीं करा सके. जिन्होंने चरवाहा विद्यालय खोलवाया था. 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और कई योजना देने के बाद भी दो मुख्यमंत्री के बेटे 10वीं पास नहीं हो पाते हैं.

संजय ने आगे कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेगी तो हम जरूर कोशिश करेंगे कि जो 10वीं पास नहीं हो पाए उनको 10वीं पास करवाएंगे मेरे घोषणापत्र में है.

वहीं मुंगेर की घटना पर संजय ने कहा कि इस घटना की जांच जरूर कराएंगे, जो भी दोषी हैं उनको सजा दिलाएंगे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here