भाजपा नेताओं ने दी नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष को बधाई,एबीवीपी में ख़ुशी की लहर मैथिली मृणालिनी की जीत के निहितार्थ को बताया जा रहा विधानसभा चुनाव का ट्रेलर

3 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
107 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़कर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर महिला उम्मीदवार की जीत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निरंतर संघर्ष, छात्र आंदोलन और राष्ट्रवाद पर ही मुहर लगायी है. नव निर्वाचित अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी की जीत के निहितार्थ को राज्यव्यापी बताया जा रहा है और यही कारण है कि पूरे प्रदेश में एबीवीपी नेताओं में खुशी की लहर है.
मैथिली मृणालिनी की जीत पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एबीवीपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह जीत एबीवीपी के निरंतर संघर्ष, छात्र आंदोलन और राष्ट्रवाद की जीत है.एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह, संगठन के पदाधिकारी चंदन तिवारी, राज पाण्डेय समेत कई नेताओं ने पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया और कहा कि एबीवीपी की यह जीत आने वाले दिनों में देश को नई दिशा और नया नेतृत्व देगा.
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव परिणाम को आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर बताया जा रहा है. यद्यपि इस चुनाव में जदयू समर्थित उम्मीदवार नहीं था, लेकिन राजद, भाजपा, वामदल और प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज समर्थित उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. पांच पदों के इस चुनाव में तीन पद एबीवीपी के खाते में गए जबकि दो पद पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. सत्ता की प्रबल दावेदार राजद खेमे में इस परिणाम से गहरी हताशा है जबकि कांग्रेसी खेमा नई अंगड़ाई ले रहा है.
इस बीच वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व संगठन मंत्री और गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिन्हा से आरएसएस कार्यालय में पहुंचकर नव निर्वाचित छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने मुलाकात की. उधर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपा के कई नेताओं ने भी मैथिली मृणालिनी को बधाई दी है. भाजपा के आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,गया स्नातक क्षेत्र के एमएलसी व बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह, मुकतेश्वर ओझा उर्फ भुवर ओझा, शाहपुर की पूर्व भाजपा विधायक श्रीमती मुन्नी देवी ओझा समेत कई भाजपा के नेताओं ने नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष को बधाई दी है और कहा है कि पटना विश्वविद्यालय से राष्ट्रवाद की उठी लहर पूरे देश के विश्वविद्यालयों को भगवामय करे

Share This Article