प्रवासी बिहारियों पर BJP की नजर, विधानसभा चुनाव में आने की चर्चा..

2 Min Read

बिहार से बाहर रहने वाले करीब 3 करोड़ प्रवासी बिहारीयों को विधानसभा चुनाव में बिहार बुलाने और मतदान करने को लेकर भाजपा ने बड़ी रणनीति बनाई है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और दुष्यंत गौतम की अध्यक्षता में बीजेपी में बैठक शुरू हुई।

विपक्ष के नेताओं के हालात को देकर पीड़ा है NDA गठबंधन को अटूट देखकर वो लोग डिप्रेशन में जा रहा है। वह तराजू पर मेंढक की तरह है एक चढ़ेगा एक भागेगा । खिसियाई बिल्ली खम्मा नोचे ।

प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बैठक में संगठन पर चर्चा करेंगे एक भारत श्रेष्ठ भारत पर भी चर्चा किया जाएगा । आने वाले चुनाव को देखते हुए रणनीति पर चर्चा की जाएगी ।

ममता बनर्जी के बयान पर कहा की अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है ममता बनर्जी को अपना राजपाट बचाने की चिंता है देश की रक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। देश की रक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है चाहे वह बॉर्डर हो या देश के अंदर कहीं पर भी देश विरोधी कार्य हो रहा है हम सब 140 करोड़ देशवासी ममता बनर्जी सहित इस बात की चिंता करें कि हमारा देश सुरक्षित रहे।

ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ : मनीष वर्मा कहा – तेजस्वी पहले अपने पिता की चिंता करें

Share This Article