बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को दरभंगा व्यवहार न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट के जज सुमन कुमार दिवाकर ने सजा सुना दी है। एक पुराने मारपीट के मामले में तीन महीने की सजा सुनाई थी। इस मामले में शुक्रवार 23 मई को सजा की बिंदु पर सुनवाई के बाद फैसला आने वाला था। इसी मामले की तारीख पर अपील करने आये थे। उसी मामले में विधायक को पुलिस कस्टडी में मंडल कारा भेज दिया गया है।
बता दें कि दरभंगा जिला के एकमात्र एम पी/एम एल ए की अदालत ने एक आपराधिक मामले में भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव और गोसाईं टोल पचाढी निवासी सुरेश यादव को दोषी करार दिया था। इसके बाद भादवि की धारा 323 में तीन माह का कारावास और 500 रुपया अर्थदंड की सजा सुनाया है। शुक्रवार को अदालत ने रैयाम थानाकांड सं 04/19 से बने बिचारण वाद सं. 884/23 का बिचारण पूरा कर दोनों दोषी अभियुक्त को सजा सुनाई है।
दोनो आरोपियों के विरुद्ध समैला निवासी उमेश मिश्र ने 29 जनवरी 19 की आपराधिक घटना को लेकर 30 जनवरी को प्राथमिकी सं. 4/19 संस्थित कराया। सुचक का आरोप था कि 29 जनवरी 19 को सुबह 6 बजे मॉर्निंग वाक के लिए घर से निकला। जब वह गोसाईं टोल पहूंचा तो पुरब दिशा से आ रहे मिश्री लाल यादव, सुरेश यादव और अन्य 20/25 ब्यक्ति हरवे हथियार से लैश होकर कदमचौक पर घेर कर गाली गलौज करने लगे।
जब उसने विरोध किया तो मिश्रीलाल यादव ने सूचक के सिर पर फरसा से प्रहार किया। जिससे उसका सिर कट गया और खुन बहने लगा। सुरेश यादव ने रॉड और लाठी से मारकर सुचक के पॉकेट से 2300 रुपये निकाल लिया। जख्मी का इलाज पहले केवटी पीएचसी और तत्पश्चात डीएमसीएच में हुआ। अनुसंधानक ने 12 अक्टूबर 19 को आरोप पत्र समर्पित किया। कोर्ट ने 17 अप्रैल 20 को संज्ञान लिया।
अभियोजन पक्ष से साक्षियों के बयान पश्चात बहसोपरान्त शुक्रवार को एम पी एम एल ए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्या की अदालत ने विधायक मिश्रीलाल यादव और सुरेश यादव को सजा सुनाई थी। इस आदेश के आलोक में विधायक मिश्रीलाल यादव आज ADJ 3 सुमन कुमार दिवाकर के अदालत में अपील के लिए गए थे। जहां से उन्हें 24 घंटा के लिए हिरासत में लेकर दरभंगा मंडल कारा भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा की कोर्ट ने मुझे तीन महीने की सजा सुनाई थी। इसी मामले को लेकर अपील करने कोर्ट आया था। जहां न्यायालय ने मुझे 24 घण्टे के लिए कस्टडी में ले लिया है।
ये भी पढ़ें…कांग्रेस पार्टी ने जारी किया नंबर, सिर्फ कॉल करके पाएं 2500 रुपए हर महीने, RJD के योजना को भी..