किशनगंज, संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रविवार को किशनगंज जिला इकाई के सक्रिय पार्टी सदस्यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया और वंदे मातरम् गीत के साथ शुरू किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने की । उन्होंने सभी उपस्थित सक्रिय कार्यकर्ताओं का स्वागत कर कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है। हम सभी कार्यकर्ता ही हैं और कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी में सदैव होता है। हमारी पार्टी सदैव कार्यकर्ताओं का सम्मान करती आइ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक कार्यकर्ता से ही पार्टी का शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। हम लोगों में से भी कोई इस सम्मान का हकदार हो सकता है। इसलिए अपनी सक्रियता से पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में योगदान देने की अपील करता हूं। वही आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को जिले की चारों सीटों पर एनडीए को जीत सुनिश्चित करने का संकल्पित होने के आग्रह किया।
इस मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हम सभी पार्टी के ऐसे सेवक है जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सीमांचल की धरती पर एनडीए का परचंम लहराने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी अजीत दास ने सभी सक्रिय सदस्यों का अभिनंदन किया और सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी स्वीटी सिंह,जिला महामंत्री पंकज साहा, निरंजन राय, संजय उपाध्याय,प्रो०मीना कुमारी,पवन सेन, अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, राजेश गुप्ता ने भी पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए और जन आवाम को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अपील की। इस अवसर पर पांचों मंडल के अध्यक्ष साथ में सभी मंडलों से सक्रिय सदस्य सैकड़ों की संख्या उपस्थित हुए,मंच संचालन मिडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी ने किया।
सक्रिय सदस्यों के लिए भाजपा ने आयोजित किया सम्मान समारोह
