BJP ने QUIT INDIA का लगाया पोस्टर, विपक्षी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना, भ्रष्टाचार को लेकर

By Aslam Abbas 63 Views
2 Min Read

पटनाः केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है। बेंगलुरू में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के बाद UPA की जगह I.N.D.I.A गठबंधन का नाम सामने आया। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नाम को लेकर बीजेपी और NDA में शामिल दल लगातार हमला बोल रहे हैं। 9 अगस्त को बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम को निशाना बनाते हुए तंज किया था। अब बिहार बीजेपी ने पोस्टर लगाकर विपक्षी दलों के गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।

दरअसल, 9 अगस्त को महात्मा गांधी के नेतृत्व में क्विट इंडिया मूवमेंट यानी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस मौके पर विपक्षी दलों को गठबंधन I.N.D.I.A को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन ने आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भारत एक स्वर में कह रहा है- भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, वंशवाद क्विट इंडिया, तुष्टिकरण क्विट इंडिया.” 

अब बीजेपी ने बिहार प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर जोरदार हमला बोला है। पोस्टर में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीर लगी है जबकि दूसरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तस्वीर लगाई गई है। 

इसके ठीक बीच में लिखा गया है, ‘देश हर बुराई के लिए कह रहा है QUIT INDIA’। सबसे नीचे की तरफ पीएम मोदी की तीन तस्वीरों के साथ लिखा गया कि, भ्रष्टाचार QUIT INDIA, तुष्टिकरण QUIT INDIA और परिवारवाद QUIT INDIA लिखा गया है। स्पष्ट है कि बीजेपी का इशारा किसकी तरफ है।

Share This Article