- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस विजन डॉक्यूमेंट का नाम है 5 सूत्र, 1 लक्ष्य और एक संकल्प दिया गया है. इस घोषणा पत्र को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया है. इस मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री प्रेम कुमार, संजय जायसवाल, नंद किशोर यादव और भूपेंद्र यादव मौजूद रहे.

आपको बता दें कि इस घोषणा पत्र में भाजपा ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर बिहार को ध्यान में रखा है. घोषणापत्र जारी करने से पूर्व बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़े बिहार को संवारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, इसलिए हमारे घोषणा पत्र में बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के दृष्टिकोण से रोडमैप तैयार किया है. घोषणा पत्र जनता द्वारा, जनता के लिए बनाया गया है.

निर्मला सीतारमण ने 11 संकल्प पत्र के बारे में बताया कि इसमें कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा, स्वास्थ्य क्षेत्र में एक लाख नौकरी दी जाएगी. कुल सेक्टर मिलाकर 19 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार. इसमें कृषि सेक्टर में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है.

पटना में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में हम अगर गरीबों के अकाउंट में 500 रुपए डाल पाये तो यह जनधन खाता के चलते ही हो पाया है. हमने इस महामारी के दौर में गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया है.

कोरोना का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि- हमने इतनी बड़ी महामारी में भी व्यवस्था में कोई ख़ामी नहीं आने दी है. बिहारका बजट 2 लाख करोड़ हो गया.

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि घोषणा पत्र में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. जो हमने घोषणा पत्र में बातें कही है उसको पूरा करेंगे. क्योंकि जो बीजेपी कहती है उसको करके दिखाती है. घोषणा पत्र में बिहार की जनता की राय को भी शामिल किया गया है. मिस कॉल से भी हमलोगों ने सुझाव लिया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here