बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है. भाजपा के आखिरी और चौथी सूची में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस खबर में नीचे विधानसभा सीटों और भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट दी हुई है, जिसे आप देख सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहली सूची में 27, दूसरी सूची में 2 और तीसरी सूची में कुल 46 उम्मीदवारों का एलान किया गया था. इस नई और आखिरी सूची में भाजपा के कुल 35 उम्मीदवारों के नाम हैं. यानी की बीजेपी ने अपने सभी 110 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
एनडीए में भाजपा कुल 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि इन्होंने अपने कोटे से 11 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को 11 सीटें दी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में 122 सीटें गई हैं, जिसमें से उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 7 सीटें दी हैं.
रामनगर- भागीरथी देवी नरकटियागंज- रश्मि वर्मा, बगहा- श्रीराम सिंह, लोरिया- विनय बिहारी, रक्सौल- प्रमोद सिंहा, मोतिहारी- प्रमोद कुमार, चिरैया-लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका- पवन जयसवाल, रीवा- मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा- अनिल राम, परिहार- गायत्री देवी, बेनीपट्टी- विनोद नारायण झा, खजौली- अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी- हरी भूषण ठाकुर, छातापुर- नीरज कुमार सिंह, नरपतगंज- जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज- विद्यासागर केसरी, जोकीहाट- रंजीत यादव, सिक्टी- विजय मंडल, किशनगंज- स्वीटी सिंह, बायसि- विनोद यादव, बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया- विजय खेमका, कटिहार- तार किशोर प्रसाद, प्राणपुर- निशा सिंह, कोड़ा- कविता पासवान, सहरसा- आलोक रंजन झा, दरभंगा- संजय सरावगी, हायाघाट-रामचंद्र शाह, केवटी- मुरारी मोहन झा, जाले- जीवेश कुमार, औराई- रामसूरत राय, कुढ़नी- केदार गुप्ता, मुजफ्फरपुर- सुरेश कुमार शर्मा, फतेहपुर-लखींद्र पासवान