नीतीश सरकार में मांझी के बेटे संतोष सुमन का विभाग छीनने पर BJP नेता का आया बयान..सुनिए

By Aslam Abbas 78 Views
2 Min Read

बिहार में सात नए मंत्रियों के शपथ के बाद विभगा का बंटवारा तो हो गया , लेकिन अब भाजपा में भीतरघात की भी चर्चाएं तेज हो गई है। कई पुराने मंत्री जिनका दो या उससे अधिक विभाग थे उसमें बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें हम के संतोष सुमन भी शामिल हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि इनके ‘कद’ कम होने से भीतरखाने नाराजगी बढ़ी है।

हालांकि इन अटकलबाजियों के बीच पथ निर्माण विभाग का जिम्मा मिलने वाले नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया। उनके पास भी पहले दो विभाग थे लेकिन दोनों विभाग उनसे लेकर अब पथ निर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया है जो अब तक विजय सिन्हा के पास था ।

नितिन नवीन ने कहा कि विजय सिन्हा हों या संतोष सुमन या अन्य मंत्री किसी के नाराज होने या उनका कद कम होने की बातें कहना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि चुकी अब 36 मंत्री बन गए हैं तो ऐसे में विभागों का बंटवारा सबके बीच होना है. इसलिए जिनके पास एक से अधिक विभाग था उनका विभाग कम किया गया. हालाँकि इसके बाद भी विजय सिन्हा के पास दो सबसे बड़े विभाग हैं जिसमें कृषि और खान शामिल है. उन्होंने कहा कि इसी तरह उनके पास भी पहले दो विभाग था अब एक विभाग है।

नितिन नवीन ने कहा कि संतोष सुमन के विभाग भी कम किए गए हैं तो इसमें कुछ भी हैरानी नहीं है. मंत्री बनने के लिए विधायकों की संख्या के अनुपात में कोटा होता है. संतोष सुमन के पिता जीतन राम मांझी भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं जबकि वे अपनी पार्टी के एकलौते सांसद हैं. इसलिए संतोष सुमन के विभाग कम करने से कोई दिक्कत नहीं है।

ये भी पढ़ें…नीतीश कुमार के नए सिपाहियों को मिला ये विभाग, डिप्टी CM के डिपार्टमेंट भी छीना गया, जानिए

Share This Article