बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में BJP का हंगामा, तेजस्वी यादव से मांगी गई इस्तीफा, वेल में पहुंच विधायकों ने उठाई कुर्सियां

By Aslam Abbas 98 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर भाजपा ने काफी हंगामा किया है भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार सदन में हंगामा करते हुए बेल के अंदर आ गए और कुर्सी उठाकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है।

बिहार विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे। इसके कारण विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही बीच में ही रोकना पड़ा। विधानसभा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगने शुरू हो गए। भाजपा के तरफ से सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया जा रहा था। बीजेपी के विधायकों की तरफ से तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। 

जिसके बाद भाजपा के विधायक अपनी मांगो को लेकर वेल में उतर आए और हंगामा करने लगे, इस दौरान विस के अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं को शांत रहने को अपने आसन पर बैठने का आग्रह भी किया। इसके बाद भी भाजपा विधायक नहीं माने और कुर्सी उठाकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

दरअसल,  मंगलवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद जोरदार शोर गुल शुरू हो गया। तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग करने वाले भाजपा सदस्य सीएम नीतीश के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। वहीं, भाकपा माले के विधायकों ने शिक्षक बहाली का मुद्दा उठाया। हालांकि, इस दौरान सदन के अंदर नीतीश – तेजस्वी  मौजूद नहीं थे।

Share This Article