पटनाः पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारत सरकार द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत एयर स्ट्राइक करके 9 कैंपों को तबाह किए जाने के उपलक्ष्य में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय से आयकर विभाग चौराहा तक तिरंगा यात्रा एवं हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ा कर जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो कर के दिखाया पहलगाम में आतंकवादियों ने देश की बेटियों के मांग से जो सिंदूर छीना, उसका बदला देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके उसके 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया।
साथ ही साथ देश की सेना को खुला छूट दे कर उन्होंने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि अगर अभी भी पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नहीं आया तो पाकिस्तान में घुस कर एक एक आतंकवादी को मारेगा। सतीश राजू ने कहा कि हम सभी देशवासियों को अपने सेना पर पूर्ण विश्वास है कि वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आगे भी ऐसे ही जीत का परचम लहराएंगे।
सतीश राजू ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के सफल होने पर वीरचंद पटेल मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में वीर बजरंगबली को सिंदूर चढ़ा कर देश की सेना को शक्ति प्रदान करने और आगे भी हर युद्ध में भारत के जीत की कामना की।
ये भी पढ़ें…विजय सिन्हा ने आतंकियों को दिया साफ पैगाम, छेड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं..PM मोदी को..