भाजपा के प्रचार वाहन पर हमला, फाड़े गए पार्टी के झंडे-बैनर, प्रत्याशी ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

By Team Live Bihar 68 Views
2 Min Read

गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरुआ थाना क्षेत्र के सोनाथू गांव में बीती रात्रि गुरुआ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सह विधायक राजीव नंदन दांगी के प्रचार वाहन पर गांव के असामाजिक तत्व ने हमला कर दिया. पार्टी के झंडे फाड़ दिए. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. गुरुआ थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में भाजपा उम्मीदवार राजीव नंदन दांगी ने बताया कि जैसे ही उक्त गांव में भाजपा का प्रचार वाहन पहुंचा. प्रचार कर रहे वाहन को रोककर भाजपा के बैनर पोस्टर को क्षतीग्रस्त कर दिया गया. साथ ही राजद जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. उन्होंने बताया कि राजद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. साथ ही चुनाव प्रचार न करने की धमकी देने लगे. किसी तरह छुटकारा पाकर गांव में शरण ली.

भाजपा उम्मीदवार राजीव नंदन दांगी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि गुरुआ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसीलिए हम इलेक्शन कमिशन से मांग करेंगे कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्होने कहा की इस घटना से हमारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भयभीत है.

Share This Article