भारतीय जनता पार्टी के द्रवारा आज बाढ़ जिला संगठन के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बख्तियारपुर में भाजपा के युवा राष्ट्रीय नेता ऋतुराज सिन्हा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखकर विपक्ष येन- केन प्रकरण द्वारा किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगा है. इसलिए हमें जागरुक रहने की जरुरत है।
आगे उन्होने कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखने की बात की है बल्कि हर वर्ष इसमें वृद्घि भी होगी. ऐसा उन्होने पहले ही कहा है। इसलिये आप निश्चिंत रहिये देश माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकाश के पथ पर अग्रसर है। अब देश का किसान मजदूर बनकर नहीं बल्कि सुखी और समृद्ध किसान बनकर रहेंगे।
किसान सम्मेलन में राज्य सरकार के मंत्री श्री अमरेन्दर प्रताप सिंह ने किसानों को नये कृषि कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानो को होनेवाले फायदे के बारे में बताया।
सम्मलेन के बाद फतुहा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के युवा राष्ट्रीय नेता ऋतुराज सिन्हा और मिथिलेश तिवारी जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरोज पटेल, बाढ़ जिलाध्यक्ष सियाराम सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रुपेश ,शोभा देवी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।