पटना के बीएन कॉलेज में भारी बवाल के बीच बमबाजी में घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक रोहतास जिले के भालुनी गांव का निवासी था। इस घटना के बाद से कॉलेज को बंद कर दिया गया है। सुधीर पांडेय की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस घटना की सूचना मिल गई है।
बीएन कॉलेज में बमबाजी में घायल छात्र सुधीर पांडेय की मौत की खबर के बाद से छात्रावास से भी छात्र भाग गए हैं। छात्रावास पूरी तरह से खाली है। इधर पुलिस भी कई बार कॉलेज के आसपास चक्कर लगाती रही। पुलिस घटना में शामिल लड़कों को सीसीटीवी कमरे कैद वीडियो के आधार पर खोजबीन में लगी हुई है।
बता दें कि बीएन कॉलेज में मंगलवार को कैंपस में हुई बमबाजी की घटना के बाद बुधवार को कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही। कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारी तो पहुंचे, पर छात्रों की उपस्थिति दस प्रतिशत से भी कम रही। कोई क्लास नहीं चली। कॉलेज ने सीआईए की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
बीएन कॉलेज में सीआईए की परीक्षा के दौरान हॉस्टल के एक गुट के छात्रों ने पहले मारपीट की, फिर बमबाजी कर दी थी. वर्चस्व की लड़ाई में यह घटना घटी थी. कॉलेज में एक-एक कर दो सुतली बम भी फोड़े गए. इसमें बीएन कॉलेज में इतिहास विषय के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें…औरंगाबाद में घरेलू कलह से महिला परेशान, 4 बच्चों के साथ खाया जहर, इलाके में फैली सनसनी