- Advertisement -

पटनाः बॉलीवूड में बॉबी देओल ने 90 के दशक में अपने रोमांटिक अंदाज से हर किसी का दिल पर राज किया है। बात अगर फिल्मी कैरियर की करे तो, उन्होंने साल 1977 में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। एक्टर ने फिल्म ‘धर्मवीर’ में पिता धर्मेंद्र के बचपन का रोल अदा किया था। इसके बाद उनकी युवा अभिनेता के रूप में पहली फिल्म ‘बरसात’ थी, जो साल 1995 में रिलीज हुई थी। अपने रोमांटिक अंदाज और लुक से फीमेल फैंस को दीवाना बनाया था, तो वहीं खुद बॉबी देओल छोटी उम्र से ही एक एक्ट्रेस को इतना ज्यादा पसंद करते थे कि वह उनकी तस्वीर को अपनी जेब में लेकर घूमते थे।

बॉबी देओल पर भले ही हजारों लड़कियां अपना दिल हारा हो, लेकिन उनके दिल पर तो ‘गुड्डी’ एक्ट्रेस का नाम छप गया था। पिता धर्मेंद्र ने अपने छोटे बेटे से जुड़े इस मजेदार किस्से के बारे में प्रभु चावला के शो में बात की थी। उन्होंने बताया था कि बॉबी जया बच्चन के कितने बड़े दीवाने थे और वह एक्ट्रेस को प्यार से क्या बुलाते थे। धर्मेंद्र ने बॉबी देओल की बचपन से जया बच्चन के लिए दीवानगी का किस्सा आगे सुनाते हुए कहा, “मैंने जब बॉबी से ये पूछा कि ये कौन है, तो वह मुझसे कहता था कि जया भदारु है। जब मैंने जया को बताया कि वो उनको जया भदारु बुलाता है और जेब में तस्वीर लेकर घूमता है, तो वह काफी खुश हुईं।

धर्मेंद्र और जया बच्चन ने ‘गुड्डी’ शोले, फागुन, चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में दोनों एक लंबे समय बाद करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई दिए थे, जिसमें उन दोनों ने पति-पत्नी का किरदार अदा किया था। सालों बाद इनकी जोड़ी देखकर फैंस के खिल उठे थे। बता दें कि पर्दे पर दर्शकों का इन दोनों को काफी प्यार मिला है। कई फिल्मे काफी सफल रही है।

ये भी पढ़ें…शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर का ऐसा रहा फर्स्ट पोज, साड़ी में खूब चमक रही

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here