बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ओबरा के एलजेपी उम्मीदवार को बताया ब्लैकमेलर और गंदा इंसान

By Team Live Bihar 62 Views
2 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ओबरा के एलजेपी उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार करने आई थी, लेकिन जाने के बाद गंभीर आरोप लगाया और उम्मीदवार को गंदा इंसान और ब्लैकमेलर बताया है. अमीषा पटेल ने कहां कि वहां पर ऐसी स्थिति थी कि मेरे साथ रेप भी हो सकता था.

अमीषा ने कहा कि प्रकाश चंद्रा ने मुझे ब्लैकमेल किया और झूठ बोला और कहां कि पटना से दो घंटा दूर ओबरा हैं, लेकिन वह पटना से बहुत दूर था. मुझे शाम को निकलना था, लेकिन वह जबरन चुनाव कैंपेन कराते रहे. चंद्रा ने कहा कि मेरे लिए प्रचार करते रहिए नहीं तो इस गांव में ही छोड़ देंगे. उस दौरान हजारों लोग थे. जिस गाड़ी से चुनाव प्रचार कर रही थी वहां पर हजारों लोग आगे पीछे थे और गाड़ियों को ठोक रहे थे. चंद्रा वह कह रहे थे कि गाड़ी से उतकर वह भीड़ में जाकर लोगों से वोट मांगे. लेकिन भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी, लेकिन वह प्रकाश चंद्रा मुझे ब्लैकमेल कर रहा था. वह किसी तरह से पटना रात 8 बजे पहुंची और अगले दिन मुंबई निकली.

अमीषा पटेल ने कहा कि इस चुनाव प्रचार के दौरान वह बहुत बुरी तरह से गुजरी है. जिसके कारण मैं ना तो सो पायी और न खाना खा पाई. प्रकाश चंद्रा अगर अकेली मेरी जैसी महिला के साथ इस तरह से कर सकते हैं तो वह चुनाव जीतने के बाद लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे. प्रकाश चंद्रा झूठा और ब्लैकमेलर इंसान हैं. इससे लोग सावधान रहे.

Share This Article