बांका में बम विस्फोट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

By Team Live Bihar 265 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: बड़ी खबर बांका से है, जहां आपसी विवाद के मामले में बमबाजी की बारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला बाराहाट थाना इलाके के महुआ भंडारी टोले की है. बताया जा रहा है कि भंडारी टोला के रहने वाले चूटारी यादव और बसंत यादव के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, एक बार पहले भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की वारदात हो चुकी है.

पहले के ही विवाद को लेकर गुरुवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच बमबाजी हुई. जिसके दोनों पक्ष के एक-एक लोग समेत तीन जख्मी हो गए. घायलों में बबलू यादव, कारू भंडारी समेत तीन लोग शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है और मौके पर कैंप कर रही है.

Share This Article