BPSC करेगा 7279 शिक्षक पदों पर बहाली, 28 जुलाई तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन, जानिए

By Aslam Abbas 336 Views
2 Min Read

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 हजार 279 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

ये बहाली शिक्षा विभाग के अधीन विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए 7279 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित निर्देश को एकबार जरूर देख लेना चाहिए।

बात अगर बहाली की करें तो प्राथमिक स्तर पर कक्षा एक से पांच तक 5534 पद शामिल किया गया है। दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक स्तर के लिए यानी कि 6 से कक्षा 8 तक के लिए 1745 पद शामिल किया गया है। इन सभी पदों पर चयन राज्य सरकार द्वारा तय मानकों और प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।

बहाली में फी स्ट्रक्चर की बात करें तो जनरल कोटा और ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकी एससी/एसटी वर्ग और महिला/दिव्यांग के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वैसे अभ्यर्थियों को अलग से 200 बायोमेट्रिक शुल्क के रुप में देना होगा।

ये भी पढ़ें…लोकल से ग्लोबल हुआ मिथिला मखान, अब अमेरिका वाले भी चखेंगे बिहार सुपर फूड का स्वाद, किसानों को हो रही अच्छी आय

TAGGED:
Share This Article