BPSC का तैयारी कर रहा अभ्यर्थी ने किया सुसाइड, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By Aslam Abbas 116 Views Add a Comment
2 Min Read

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा अभ्यर्थी सोनु कुमार ने पिछले दिन सुसाइड कर लिया है। पटना पुलिस ने बताया कि पालीगंज के परयाचक के सुदामा यादव का पुत्र राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी बीच परीक्षा के दवाब को नहीं झेल पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली है।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को सूचित भी कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस घटना के दूसरे कारणों की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आयोग से निष्पक्ष और फ्रेश परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान पटना के एक परीक्षा केंद्र पर देरी से प्रश्न पत्र पहुंचने के कारण खूब हंगामा हुआ था। इसके बाद आयोग ने निर्धारित केंद्र की परीक्षा फिर से कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार के सभी सेंटर की परीक्षा फ्रेस तरीके से कराई जाए।

ये भी पढ़ें…2 दिन में साइबर फ्रॉड के 40 केस, 2.59 करोड़ की ठगी: ट्रेडिंग के नाम पर लड़की ने दिया झांसा, लोभ में फंस गए लोग

Share This Article