पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच सूबे के मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक परीक्षा रद्द नहीं करने पर अंतिम फैसला नहीं किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। अगर जांच में कुछ गड़बड़ी मिलती है तो परीक्षा रद्द की जायेगी।
मंत्री दिलीप जायसवाल का साफ कहना है कि सरकार अभी कोई फैसला नहीं ली है। उन्होंने कहा कि आयोग एक स्वतंत्र सस्था है, फैसला उसी को लेना है। बता दें कि इस मुद्दे पर लेफ्ट के विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा था और यह आग्रह किया था कि हाई कोर्ट के जज की निगरानी में इसकी जांच करवाई जाए।
बिहार सरकार के मंत्री की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया है। दिलीप जायसवाल ने इस मसले पर विपक्षी पार्टियों को भी घेरा औऱ आरोप लगाया कि वो छात्रों के आंदोलन का राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘विपक्ष विकास, रोजगार और अन्य किसी भी मुद्दे पर बातचीत नहीं कर सकता है। इसलिए वो छात्रों के आंदोलन का इस्तेमाल खुद को स्थापित करनेके लिए कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…भारी विरोध प्रदर्शन के बीच BPSC का री-एग्जाम आज, पटना के इतने केंद्रों पर सुरक्षा सख्त