BPSC हंगामे में खान सर और गुरु रहमान पर लटकी तलवार! छात्र नेता दिलीप गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों को प्रशासन की सख्त चेतावनी

By Aslam Abbas 77 Views
2 Min Read

पटनाः 70वीं बीपीएससी की होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार हो रहा था। इसी बीच प्रशासन भी काफी सतर्क रहा। साथ ही प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पटना जिला प्रशासन ने दिलीप को गिरफ्तार किया और साथ ही नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर दिलीप सहित अन्य पर छात्रों को भ्रामक जानकारी देकर भड़काने की बातें कही। वहीं उनके साथ ही पुलिस ने लोकप्रिय शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी शुकवार रात हिरासत में लिया।

जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि बीपीएसी कार्यालय के सामने शुक्रवार को काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए लोक व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई। इसपर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। बीपीएससी, पटना ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी. फिर भी अभ्यर्थियों द्वारा बहकावे में आ कर प्रदर्शन किया गया एवं विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई. उनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से अफवाहों पर आधारित था तथा असामाजिक तत्वों के बहकावे में आ कर किया गया था।

वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार पर विधि–व्यवस्था संधारण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन, पटना ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें, असामाजिक तत्त्वों के बहकावे में ना आएं तथा बीपीएससी द्वारा जारी सूचनाओं पर ही ध्यान दें.  अन्य किसी भी स्रोत से प्राप्त जानकारी की प्रामाणिकता बीपीएससी द्वारा दी गई सूचना से जांच लें। जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी कि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत सख़्त कार्रवाई की जाएगी. लोक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

ये भी पढ़ें…70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा बीपीएससी

Share This Article