बीपीएससी (BPSC TRE 3.0) के शिक्षक अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग से चलकर सीएम आवास का घेराव किया। इस दौरान हजारों की संख्या में सीएम आवास के पास अभ्यर्थी पहुंचे। साथ ही बाहर में जमकर बवाल काटा। इस दौरान सीएम नीतीश अपने आवास में ही मौजूद थे। देखते ही देखते मौके पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती हुई। पुलिस ने सीएम आवास को पूरी तरह घेर लिया।
पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग लौट जाने को कहा। हालांकि अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर मौके पर अड़े रहे। अभ्यर्थी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश भी हो गई। जिसे लेने के लिए मौके पर एम्बुलेंस पहुंचे। वहीं प्रशासन के बार बार चेतावनी देने के बाद भी अभ्यर्थी सीएम आवास के पास से नहीं लौटे जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थी पर जमकर लाठी बरसाई। लाठीचार्ज कर प्रशासन ने अभ्यर्थियों को सीएम आवास से खदेड़ दिया। इस दौरान सीएम आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
दरअसल, BPSC TRE-3 (टीचर भर्ती परीक्षा चरण-3) के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। लंबे समय से गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे इन अभ्यर्थियों ने आज सीएम हाउस की ओर कूच किया और एक अन्य मार्ग पर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि BPSC आयोग सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द जारी करे, जिससे वंचित अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। उनका आरोप है कि बार-बार मांग के बावजूद उन्हें टालमटोल कर जवाब दिया जा रहा है। विभाग की ओर से यह कहा गया कि मामला BPSC के अधीन है और आयोग को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर तैनात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बार-बार गर्दनीबाग धरना स्थल लौटने की चेतावनी दी, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि TRE-3 परीक्षा के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की तत्काल घोषणा की जाए, पात्र लेकिन वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने की मांग और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आयोग से जवाबदेही की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शन के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द रिजल्ट नहीं जारी किया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
ये भी पढ़ें…मुजफ्फरपुर में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू296 पदों के लिए 17 हजार आवेदन, 5 मई से होगी शारीरिक परीक्षा