BPSC TRE-3 सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन, अभ्यर्थियों को पुलिस ने घसीट घसीट कर..

2 Min Read

बीपीएससी शिक्षक भर्ती चरण 3 के अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन किया है। टीआरई 3 के हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान पटना पुलिस ने बल का प्रयोग कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को घसीट-घसीट कर गाड़ी में बैठाकर ले गए। वहीं कई अभ्यर्थी पुलिस के डर से भागते हुए नजर आए।

दरअसल बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी लंबे समय से सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं कर रही है। इसी से अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट गया और सड़क पर उतर कर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

बता दें कि लंबे समय से टीआरई 3 के अभ्यर्थियों द्वारा सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग सरकार से की जा रही है। शिक्षा मंत्री पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि टीआरई 3 का अब कोई सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीआरई 4 की परीक्ष ली जाएगी। जबकि अभ्यर्थी  चाहते हैं कि इससे  पहले सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी हो।

ये भी पढ़ें…बिहार की सबसे लंबी सुरंग इस जिले में बनेगी, कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे के तहत होगा निर्माण..

Share This Article