BPSC तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए नई तारीख जारी, 87 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

By Aslam Abbas 33 Views
3 Min Read
शिक्षक अभ्यर्थियों की फाइल तस्वीर

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया है। बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार अब परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। बीपीएससी ने पहले 27 से 29 जून तक परीक्षा लेने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा था। बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक (TRE-3) नियुक्ति परीक्षा में तीन बार तारीखों में परिवर्तन किया गया है। मार्च में परीक्षा का पेपर लीक हुआ था इसके बाद से तीन बार डेट बदला जा चुका है। इस बार अतिथि शिक्षकों की वजह से तिथि में बदलाव हुआ है। इस एग्जाम में गेस्ट टीचरों को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। तीसरे चरण की इस परीक्षा में 87 हजार 774 शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा।

पेपर लीक के बाद परीक्षा हुई थी रद्द

बता दें कि बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण की परीक्षा सबसे पहले पांच मार्च को ली गई थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द हो गई थी। तीसरे चरण के तहत पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालन्दा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णियां, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढी, वैशाली और गोपालगंज में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके बाद पेपर लीक की खबरें कई जगह से सामने आई थी। इस पेपर लीक के बाद सरकार की खूब आलोचना भी हुई थी। विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार जोरदार हमला बोला था।

BPSC तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए नई तारीख जारी, 87 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली 2

15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी आयोजित

बीपीएससी की ओर से संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया है। इसमें आयोग ने कुछ परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। गौरतलब है कि TRE-3 की परीक्षा 27 से 30 जून के बीच लेने का फैसला किया गया था। जिसे रद्द कर दिया गया था। अब उसी परीक्षा की तिथि घोषित की गयी है। बीपीएससी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। बता दें कि तीसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया था।

ये भी पढ़ें…बिहार शिक्षक भर्ती के बाकी बचे रिजल्ट जारी, BPSC की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें परिणाम

Share This Article