पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में बड़े पैमाने पर बहाली निकलने वाली है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सबसे बड़ी वैकेंसी निकालने की तैयारी में है। बीपीएससी 70वीं पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ देगा। जानकारी के मुताबिक लगभग 1500 पदों पर बड़ी बहाली होनी है। बात अगर करे बहाली की करें तो सबसे ज्यादा RDO की 393 पोस्ट, RO के 287 तो वहीं SDM के 200 पदों पर नियुक्ति होगी। 15 सितंबर से पहल इस बहाली को लेकर विज्ञापन जारी किया जा सकता है।
खबर के मुताबिक अब तक आयोग को 800 से ज्यादा रिक्तियां अलग-अलग विभागों से मिल चुकी हैं। इस बार की वैकेंसी में सबसे ज्यादा SDM और DSP के पदों के लिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने 800 से ज्यादा रिक्त पदों की संख्या बीपीएससी को भेज दी है। विभागीय सूत्रों की माने तो अभी 700 से अधिक और रिक्तियां आयोग को भेजी जाएंगी। ऐसे में इस बार 1500 से अधिक रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकल सकती है।
बीपीएससी 70वीं परीक्षा की तारीखों की बात करें तो 15 सितंबर से पहले विज्ञापन जारी हो सकता है। वहीं 17 नवबंर 2024 को प्रीलिम्स (PT) परीक्षा आयोजित हो सकता है। जिसका रिजल्ज संभवतः जनवरी में आ सकता है। वहीं इस बार लगभग 1500 पदों के लिए वैकेंसी निकलेगी। सामान्य प्रशासन विभाग को 800 से अधिक रिक्त पदों की संख्या पुराने आरक्षण पर बनाकर मिल गई है। इसे आयोग को भेज दिया गया है। अन्य विभागों से रिक्तियां आनी बाकी है।
इनमें से 1230 पदों के लिए वैकेंसी को देखे तो रेवेन्यू डिविजनल ऑफिसर यानी RDO के लिए 393 पद, रेवेन्य ऑफिसर (RO) 287, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) के लिए 200, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिल(DSO) के लिए 130, प्रखंड पंचायत राज्य अधिकारी(BPRO) 75-80, जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) 28-30, नगर कार्यपालक पदाधिकारी(MEO) 58-60, तो वहीं जेलर के 50 पदों पर बहाली निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें…259 अभ्यर्थी उद्यमी योजना के तहत चयनित सूची जारी, जल्द ही चयनित लाभुकों का होगा प्रशिक्षण