मायागंज अस्पताल के भवनों का होगा जीर्णोद्धार

By Team Live Bihar 103 Views
1 Min Read

भागलपुर: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तस्वीर बदलने वाली है। इसके लिए बीएमएसआईसीएल को मायागंज अस्पताल के क्षतिग्रस्त भवनों के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। निविदा की प्रक्रिया चल रही है।

बताया जा रहा कि निविदा की प्रक्रिया चल रही है। दो माह के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। मायागंज अस्पताल के आईपीडी, ओपीडी, आकस्मिकता भवन और क्रिटिकल केयर भवन को संवारा जाएगा।

वहीं, डीजीएम बीएमएसआईसीएल ने कहा कि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की पहल पर जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। मालूम हो कि जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की ओर से मायागंज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक और वहां के चिकित्सकों ने क्षतिग्रस्त भवनों को दिखाया था और बताया था कि बारिश के समय ज्यादा परेशानी होती है। जिलाधिकारी ने उन भवनों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के लिए बीएमएसआईसीएल से अनुरोध किया था। इसके बाद उन्होंने स्वीकृति प्रदान की।

Share This Article