आरा में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग में दो घायल

By Team Live Bihar 156 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: जिले में सोमवार को फिर बड़ी वारदात हुई. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुरजनचक गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. इधर, गोलीबारी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हंगामा भी मचाया. इसे लेकर दो गुटों के बीच तनाव गहरा गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर आए दिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी होती थी. सोमवार को भी इसी विवाद में दोनों पक्ष आसमने सामने हो गए. कुछ देर की बातचीत ने मारपीट की नौबत आ गई. इसी बीच फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. जिनका इलाज कराया जा रहा है.

Share This Article