एनएच पर 25 फीट गहरे गड्ढे में पलटी बस 15 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर; सभी जा रहे थे गंगा स्नान करने

By Team Live Bihar 66 Views
1 Min Read

बेगूसराय, संवाददाता
बेगूसराय में एनएच 28 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा लाया गया। जहां से 3 लोगों को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सूरो मुरली टोल के पास की है।
घायलों में रीता देवी (35), अभिषेक कुमार (12), मनोज कुमार पासवान (42), गोविंद मिश्रा (35), कंचन कुमारी (27), मो. सोहेल (42), जीवछ देवी (65), अंकिता (12), संतोष महतो (42), कोमल कुमारी (22), महेश्वर पासवान (55), रूपेश कुमार (10), प्रमिला देवी (70), रानी देवी (35), आरएन सिंह (85) और मंजू देवी (45) शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ‘दलसिंहसराय से पैसेंजर को लेकर बस बेगूसराय आ रही थी। करीब 30 लोग सवार थे। फतेहा रेल ओवरब्रिज से आगे बढ़ते ही लाइन होटल के पास गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। यात्रियों को बस से बाहर निकाला। तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सभी को सीएचसी में एडमिट कराया गया। ज्यादातर लोग गंगा स्नान करने के लिए झमटिया घाट जा रहे थे।’

Share This Article