बड़ी खबर बक्सर जिले से है. जहां गुरुवार की अहले सुबह ठोरा गांव के समीप आहार में स्नान करने गए दो बच्चे डूब गए. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों तथा गोताखोरों के सहयोग से एक बच्चे को बाहर निकाल गया पर तबतक उसकी मौत हो गई थी. वहीं दूसरे बच्चे की तालाश अभी भी जारी है. घटना के बाद से मृत दोनों बच्चों के घर में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाला दो बच्चा गांव के पास के आहर में स्नान कर रहा था. तभी एक बच्चा गहरे पानी में समा गया, उसी को बचाने के दौरान दूसरा बच्चा भी गहरे पानी में चला गया. बच्चों की पहचान अनुराग राज, पिता – अजय राज एवं बलुवा गांव के निवासी रित्तिक कुमार, पिता – सचिन राम के रुप में की गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस, छोटका नुआंव पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार तथा अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, गोताखोरों की टीम लगातार एक और बच्चे की तलाश कर रही है.उधर इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी के द्वारा प्रखंड कर्मी को भेजकर मृतक के परिजनों को 20 हज़ार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कराया गया है.