बक्सर की बेटी ने पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में किया स्वागत भेलूपुर गांव में खुशी की लहर के बीच ग्रामीणों ने बांटी मिठाइयां

2 Min Read

बक्सर, विशेष संवाददाता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर हैं। वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे तो बक्सर जिले के एक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इटाढ़ी प्रखंड का भेलूपुर गांव जश्न में डूब गया। यहां की बेटी कमला प्रसाद बिसेसर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने अपने मिट्टी से जुड़े भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो की धरती पर जब स्वागत किया तब बक्सर का भेलूपुर गांव भी खुशियों से झूम उठा।
कमला प्रसाद बिसेसर के पूर्वज 1880-90 के दशक में भारत से गिरमिटिया मजदूर के रूप में त्रिनिदाद गए थे। इनके साथ भोजपुर से बड़ी संख्या में भोजपुरी बोलने वाले लोग भी त्रिनिदाद गए थे। भोजपुर और बिहार के लोगों ने अपनी मेहनत से त्रिनिदाद और टोबैगो को नई पहचान दी। यहां की बेटी प्रधानमंत्री के रूप में अपने मूल देश के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के आपसी संबंधों पर चर्चा कर रही हैं तब भेलूपुर गांव के लोगों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा है कि अब त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री के इस गांव की सूरत बदलेगी। आत्मविश्वास से भरे अंदाज में यहां की महिलाएं हो या पुरुष, सब के सब यही कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा से लौट कर भारत आएंगे तो भेलूपुर के विकास की सौगात भी जरूर देंगे.
फिलहाल अपनी मिट्टी से जुड़े गांव की बेटी कमला प्रसाद बिसेसर के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात से बक्सर जिले के भेलूपुर गांव में खुशी की लहर देखी जा रही है। गांव वाले एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं।

Share This Article