UP समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, जानिए अब कब होगी वोटिंग?

By Aslam Abbas 152 Views
2 Min Read

पटनाः देश के दो राज्यों में विधान सभा के लिए चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच देश के 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर चुका है। बीते 15 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के साथ साथ कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी एलान किया था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने यूपी समेत तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में कुछ बदलाव किया है।

बता दें कि उपचुनाव के लिए पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों की मांग के बाद आयोग ने वोटिंग की तारीखों में फेरबदल किया है। अब तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में 13 नवंबर के बजाए 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। साथ ही मतगणना 23 नवंबर को होगी। त्योहारों की वजह से यूपी समेत इन तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

इन राज्यों में आगामी त्योहारों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल के अलावा अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी, केरल और पंजाब मे होने वाले उपचुनाव की तारीखों मे बदलाव कर दिया है हालांकि मतगणना की तारीखों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें…मजदूरों को गुुंडा बताकर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय, माले ने एल एंड एंटी पर पटना मेट्रो निर्माण में मनमानी का लगाया आरोप

Share This Article