पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में होनी है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि तीसरे चरण की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को हो सकती है, फिलहाल आधिकारिक तौर पर बैठक की तारीख की घोषणा नहीं हो सकी है।
दरअसल, विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद बैंगलुरू में दूसरे चरण की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में विपक्ष के 26 दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए थे और बीजेपी के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन बनाया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मुंबई में तीसरे चरण की बैठक होगी और इस बैठक में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक कौन होगा, इसे तय कर लिया जाएगा।
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि मुंबई में तीसरे चरण की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को हो सकती है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्य के रूप में वापसी का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी और तेज कर दी है।
मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की तीसरी बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में गठबंधन के संयोजक का नाम तय होना है। बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। इसके साथ ही एक समन्वय समिति का गठन भी होना है, जिसके सदस्यों के नाम भी इस बैठक में तय होने की संभावना है। साथ ही साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भी रूपरेखा तैयार हो सकती है।