लाइव बिहार: बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इसके नियमों का पालन करना सभी नेताओं और पार्टियों को करना अनिवार्य है. लेकिन अभी से आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला है कि बीजेपी सचेतक सह नगर विधायक तार किशोर प्रसाद समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
कटिहार के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसके आधार पर कार्रवाई की गई है. विधायक पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं अन्य प्राथमिकी बैनर-पोस्टर समेत कई कई मामलों को लेकर दर्ज की गई है.
मामले पर कटिहार के अंचलाधिकारी ने बताया कि विधायक तार किशोर प्रसाद पर नगर थाना, सहायक थाना और मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर भी आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.