- Advertisement -

नीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने गुरुवार को अपने स्तर पर पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन पर दी। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि इसी मनीष प्रकाश ने पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल में कमरा बुक करवाया था। इसी स्कूल में कई अभ्यर्थियों को नीट प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए गए थे। इओयू ने भी मनीष प्रकाश से इस मामले में पूछताछ की थी।

वहीं, सीबीआई ने पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर ले लिया है। दोनों आरोपियों को बेउर जेल से लेकर निकली और फिर मेडिकल कराया। इसके बाद दफ्तर लेकर पहुंची। कोर्ट से सात दिन की रिमांड पर चिंटू और मुकेश को सीबीआई को दिया है। सीबीआई पूछताछ के दौरान चिंटू और मुकेश से अहम जानकारी जुटा सकती है। चिंटू के बारे में जानकारी सामने आई है कि संजीव मुखिया ने प्रश्न-पत्र को बिहार में सप्लाई करने की जिम्मेवारी दी थी। पटना के स्कूल में जिन अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाया गया था उनके लिए प्रश्न-पत्र की दर्जन भर कॉपी भी चिंटू ने ही प्रिंट करवाई थी।

वहीं मनीष प्रकाश की इस पेपर लीक कांड में बड़ी भूमिका देखी जा रही है। इसके साथ ही सीबीआई की नजर उस मास्टरमाइंड पर है, जिसने इस पेपर लीक कांड का अंजाम दिया। सीबीआई ने इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए खास रणनीति बनाई है। प्लान के तहत जांच एजेंसी सभी राज्यों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की आपस की कड़ी को जोड़ने में लगी हुई है, ताकि इनकी चेन के सहारे असली गुनहगार तक पहुंचा जा सके। सीबीआई ने अब तक की जांच में विभिन्न राज्यों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कॉन्ट्रेक्टर माना है। सीबीआई को शक है कि उनके माध्यम से ही अभ्यर्थियों तक पेपर को पहुंचाया गया है।

सीबीआई की की टीम ने बुधवार को हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें 5 इनविजिलेटर, दो ऑब्जर्वर, एक सेंटर सुपरिटेंडेंट और एक टोटो चालक शामिल हैं। सीबीआई की टीम अब तक चरही के सीसीएल गेस्ट हाउस में लोगों से पूछताछ कर ही रही है। सीबीआई ने प्रिंसिपल से सवाल किया कि पेपर का पैकेट नीचे से फटा था, ये आपको दिखा नहीं? इसके अलावा यह भी सवाल किया कि पेपर 15 मिनट लेट क्यों बंटा?

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here