- Advertisement -

पटनाः  नीट (NEET) पेपर लीक मामले में सीबीआई (CBI) ने अपनी जांच तेज कर दी है। दो आरोपियों को कोर्ट से सात दिन की रिमांड मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। पेपर लीक कांड में चिंटू और मुकेश पर गंभीर आरोप लगा है। सीबीआई की टीम गुरुवार को पटना के बेउर जेल पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ शास्त्रीनगर अस्पताल ले गई, जहां मेडिकल जांच कराने के बाद सीबीआई की टीम दोनों से पूछताछ करेगी। अब देखना होगा कि सीबीआई टीम की पूछताछ में क्या कुछ निकल सामने आता है।

संजीव मुखिया के करीबी हैं आरोपी

नीट पेपर लीक कांड की शुरुआती जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के करीबी चिंटू और मुकेश समेत 6 आरोपियों को पिछले दिनों देवघर से गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी देवघर स्थित एम्स के सामने किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। ईओयू (EOU) की टीम ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद चिंटू और मुकेश समेत 6 आरोपी को देवघर से गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है। हांलांकि नीट परीक्षा को लेकर पूरे देश में सिर्फ सियासत ही हो रहा है।

आर्थिक अपराध इकाई ने किया था गिरफ्तार

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर पहुंची थी और कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया था। जानकारी के मुताबिक, संजीव मुखिया के नेटवर्क में पिंटू और चिंटू शामिल हैं। पिंटू ने चिंटू के कहने पर पेपर लीक के बाद प्रश्नपत्र का प्रिंट आउट निकाला था और उसे अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का काम किया था। सॉल्वर के जरिए सवालों के जवाब को हल करके 5 मई की सुबह अभ्यर्थियों को दिया गया था। वहीं मुकेश भी पेपर लीक कांड की अहम कड़ी है। कई नेताओं से इसके तार भी जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

सीबीआई ने तेज कर दी जांच

सीबीआई इस केस को टेकओवर करने के बाद जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट से पेपर लीक के आरोपी चिंटू और मुकेश को सात दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने बुधवार को स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने बेउर जेल के अधीक्षक को आदेश दिया था कि दोनों आरोपियों को सुबह 11 बजे सीबीआई को सौंप दिया जाए। तय समय पर सीबीआई की टीम बेउर जेल पहुंची और दोनों को रिमांड पर लेकर अपने साथ चली गई। अब अगले सात दिनों तक सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करेगी। इसके बाद ही कुछ नया निकल कर सामने आने की बात कही जा सकती है।

देश में पेपर लीक हो रही काफी चर्चा

नीट पेपर लीक को लेकर राज्य के साथ ही पूरे देश में सियासत गर्म है। खास करके बिहार में इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग आने-सामने है और सभी लोग सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। पेपर लीक की अगर बात करे तो सरकार भी किसी भी पार्टी की हो, इस तरह के धांधली होते ही रहता है।

ये भी पढ़ें…NEET-UG पेपर लीक मामले तेजस्वी का जुड़ा तार, विजय सिन्हा ने किया खुलासा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here