तेजस्वी यादव को CBI ने भेजा समन, ED कर चुकी है छापेमारी..लाखों नगद और सोना हुआ था बरामद

By Aslam Abbas 73 Views
2 Min Read

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे पुत्र और बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलों कम होने का नाम नहं ले रही है। जमीन से जुड़ें घोटाले मामले में सीबीआई के तरफ से समन जारी किया गया है। इससे पहले ईडी की टीम तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर रेड की थी। जहां से टीम ने 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर बरामद की थी। जहां बरामद सोने में डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का है।

इससे पहले भी 4 फरवरी को सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन भेजा था. लेकिन वो सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे। हालांकि, इस बीच वो लगातार दिल्ली में रहे। इसके  अलावा आज भी सीबीआई ने उन्हें बुलाया है। 

मालूम हो कि, इससे पहले ED ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दिल्ली तेजस्वी यादव के घर,लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। इनके अलावा, लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था।

बताते चलें कि, 27 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने RJD सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व CM और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया था। जिसमें 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद अब तेजस्वी यादव को भी समन जारी किया गया है। 

Share This Article