पटना, संवाददाता।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने गुरुवार को सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि क्या कोई आदमी यहां आकर हमें गोली मार देगा? रोहतास में एक डीएसपी द्वारा पार्टी कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप का मामला सदन में उठा। इस पर विपक्ष के सदस्यों ने सवाल किया कि डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से छह राउंड गोलियां चली। लेकिन उसे निलंबित करने के बदले पटना में पोस्टिंग दे दी गई। यहां तक कि तीन महीने इस घटना को हो चुके हैं अब तक सीआईडी की जांच पूरी नहीं हुई है। फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है। विपक्ष के सदस्यों ने डीएसपी को फांसी की सजा देने की मांग की।
दिसम्बर 2024 में यह घटना रोहतास में हुई थी। आरोप लगाया गया कि रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ स्थित राम जानकी मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों और पुलिस के बीच हुई झड़प हो गई। इस दौरान चली गोली से 32 वर्षीय राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल की मौत हो गई। उसी दौरान सासाराम ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल अपनी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। बाद में युवक को गोली मार दी गई। घर वाले ट्रैफिक डीएसपी पर गोली मार हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी मामले को लेकर विधान पार्षद महेश्वर सिंह, निवेदिता सिंह, सुनील सिंह आदि ने एक सुर में विधान परिषद में डीएसपी आदिल बेलाल पर कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

