लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सारण जिले की परसा सीट से जद यू प्रत्याशी और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने बेटी ऐश्वर्या के साथ जाकर वोट डाला। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रिका राय ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला।
चंद्रिका राय ने कहा कि चिराग पांच सितारा कल्चर के व्यक्ति हैं। बढि़या कपड़ा पहनते हैं। दिल्ली में रहते हैं। उन्हें जमीनी हकीकत के बारे में क्या पता है। चंद्रिका राय राग के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने दावा किया था कि नीतीश कुमार दोबारा बिहार के सीएम नहीं बनेंगे।
लालू की बहू ऐश्वर्या ने डाला वोट
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपना वोट डाला। वे छपरा में अपने पिता चंद्रिका राय के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंची।
आज बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव व राणा रणधीर सहित 1463 उम्मीदवार मैदान में है। 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,50,33,034 पुरुष, 1,35,16,271 महिला एवं 980 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 60,879 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार इस चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता 20,240 बैलेट पेपर के माध्यम से भी वोट करेंगे।