महावीर मंदिर तोड़े जाने के बाद बवाल, आरोपियों की गिरफ्तारी का एसपी ने दिया आदेश

By Team Live Bihar 52 Views
2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र स्थित मोपति बाजार के समीप पीरो – बिहटा मुख्य मार्ग पर पर चालीस साल पूर्व बने महावीर मंदिर को असामाजिक तत्वों ने जेसीबी से तोड़ दिया जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। मंगलवार के दिन ही सूर्योदय के पहले मंदिर को तोड़ा गया इससे लोगों का आक्रोश चरम पर है। सड़क पर उतरने और जमकर प्रदर्शन कर रहे लोग डीएम को बुलाने पर अड़े रहे। लोगों का कहना है कि वर्षों से यहां महावीर जी की पूजा अर्चना हो रही है। जमीन हड़पने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने मंदिर को तोडा है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह असामाजिक तत्वों ने दो जेसीबी लगाकर मंदिर को तोड़ दिया। उन्होंने स्वयं अपनी आंखों देखा कि मंदिर तोड़ने के बाद असामाजिक तत्व जेसीबी लेकर भाग निकले। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां सरकारी जमीन है जिसपर असामाजिक तत्वों की नजर है। ऐसे लोग मंदिर को तोड़कर पूरे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमण और दाखिल खारिज को लेकर दो पक्ष के लोगों में काफी दिन से विवाद चल रहा था। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article