किशनगंज, संवाददाता
भारत-नेपाल के सीमावर्ती जिले किशनगंज में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। नेपाल और बंगाल की सीमा से लगे इलाकों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल ने दिए हैं।
गुरुवार से सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने होटल, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, पावर सब स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।
एसपी सागर कुमार खुद हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि एसएसबी के साथ तालमेल बनाकर गश्त बढ़ाएं।ग्रामीण इलाकों में चौकीदारों को कहा गया है कि गांव में कोई नया व्यक्ति आए और संदिग्ध लगे तो तुरंत सूचना दें।
नेपाल और बांग्लादेश से सटा होने के कारण किशनगंज सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील जिला माना जाता है। इसी वजह से यहां हर गतिविधि पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।
आतंकियों के बिहार घुसने के इनपुट पर भारत-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ाई
