छपरा DM की IRS अधिकारी बनी दुल्हन, बिना बैंड बाजा की हुई शादी

218 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: छपरा के डीएम सुब्रत कुमार सेन की पूर्णिया में सादगी के साथ शादी हुई. उन्होंने आईआरएस अधिकारी सुचिस्मिता के साथ शादी की. सुचिस्मिता आयकर विभाग में कमिश्वर के पद पर पदस्थापित हैं. उनकी पोस्टिंग अगरतला में हैं.

छपरा डीएम की शादी सादगी के साथ हुई, यहां पर किसी तरह का कोई दिखावा नहीं हुआ. यहां तक की शादी में बैंड बाजा भी नहीं था. बाराती में सिर्फ दोनों परिवार की ओर से करीबी लोग ही थे. जयमाला के दौरान भी काफी लोगों की संख्या कम थी.

जैसे ही लोगों तो पता चला की डीएम की शादी होने वाली है तो उसको लेकर लोगों में उत्सुकता अधिक बढ़ गई. जब शादी हुई तो लोगों ने देखा की यह तो एक दम साधारण शादी है. इसकी लोगों ने काफी तारीफ भी की. बताया जा रहा है कि जो शादी का कार्ड था उसपर कही यह नहीं लिखा हुआ था कि लड़का डीएम और लड़की आयकर विभाग में कमिश्वर हैं. सुब्रत कुमार सेन 013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह सुपौल जिले के रहने वाले हैं. पहली बार छपरा में डीएम पद पर उनकी नियुक्ति हुई है.

Share This Article